धनबाद :कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ारायकमन गांव के जंगल के एक कुंआ में अधेड़ व्यक्ति का नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है क्योंकि कुएं के आसपास खून के दाग भी भी मिले हैं।घटना की सूचना मिलते ही कुमारडुंगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। वहां कुएं से शव को बाहर निकाल। बाहर निकलने से देखा गया कि सुग्रीव गोप का गला रेतकर हत्या कर दी गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पूछताछ जारी है। जल्द ही पता चल जाएगा।
मृतक की पहचान 62 वर्षीय बड़ारायकमन निवासी सुग्रीव गोप के रूप में हुई है।
सुग्रीव के परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह से ही सुग्रीव धान काटने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था। वहां से वह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला दूसरे दिन सोमवार की सुबह सुग्रीव गोप की पत्नी जब धान काटने खेत में गई, तो खेत के सामने स्थित कुएं में सुग्रीव गोप का नग्न शव देखा।
पुलिस प्रशासन के द्वारा आसपास जांच करने पर सुग्रीव गोप के कपड़े एवं चप्पलों का पता नहीं चला।
थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुड्डू के मुताबिक प्रथम दृश्य हत्यारोपी हत्या की घटना को कहीं दूसरे जगह में अंजाम देकर सच छुपाने की नियत से शव को कुएं में फेंक दिया गया होगा है। पोस्टमार्टम के बाद ही हकीकत सामने आ पाएंगे।