ख़बर को शेयर करें।

MRI Machine Death: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बहुत ही अजीबोगरीब वाकया हो गया। एक 61 साल का व्यक्ति पत्नी की जांच कराने के लिए गले में मौजूद भारी मेटल चेन के साथ एमआरआई कक्ष में घुस गया। इस दौरान मशीन ने उसे अपनी ओर खींच लिया और वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के दो दिन बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया

मृतक की पत्नी ने एक टीवी चैनल को बताया कि जब वह अपने घुटने का एमआरआई करवा रही थीं, तो उन्होंने तकनीशियन से अपने पति को टेबल से उतरने में मदद करने के लिए कहा। जब उनके पति उनके पास आए, तो अचानक मशीन ने उन्हें खींच लिया। उन्होंने बताया, ‘मशीन ने उन्हें घुमा दिया और अंदर खींच लिया। फिर उनका शरीर बिल्कुल सुन्न हो गया। उनका कहना है कि उनके पति ने लगभग 20 पाउंड की एक भारी चेन पहनी हुई थी, जिसका वह वेट ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने पहले भी तकनीशियन से बात की थी, लेकिन फिर भी उन्हें कमरे में बुला लिया गया।’

आपको बता दें, एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) मशीनों में शरीर के अंदर की तस्वीरें लेने के लिए पावरफुल चुंबकों का इस्तेमाल किया जाता हैं। इन मशीनों का चुंबकीय सेक्टर हमेशा ऑन रहता है, तब भी जब मशीन स्कैनिंग नहीं कर रही होती है। इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इसके पास कोई भी मेटल की चीजें ना लाएं।