---Advertisement---

गले में मेटल चेन पहनकर MRI रूम में घुसा शख्स, मशीन ने खींचकर तोड़ दी हड्डी पसली; मौत

On: July 20, 2025 12:44 PM
---Advertisement---

MRI Machine Death: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बहुत ही अजीबोगरीब वाकया हो गया। एक 61 साल का व्यक्ति पत्नी की जांच कराने के लिए गले में मौजूद भारी मेटल चेन के साथ एमआरआई कक्ष में घुस गया। इस दौरान मशीन ने उसे अपनी ओर खींच लिया और वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के दो दिन बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया

मृतक की पत्नी ने एक टीवी चैनल को बताया कि जब वह अपने घुटने का एमआरआई करवा रही थीं, तो उन्होंने तकनीशियन से अपने पति को टेबल से उतरने में मदद करने के लिए कहा। जब उनके पति उनके पास आए, तो अचानक मशीन ने उन्हें खींच लिया। उन्होंने बताया, ‘मशीन ने उन्हें घुमा दिया और अंदर खींच लिया। फिर उनका शरीर बिल्कुल सुन्न हो गया। उनका कहना है कि उनके पति ने लगभग 20 पाउंड की एक भारी चेन पहनी हुई थी, जिसका वह वेट ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने पहले भी तकनीशियन से बात की थी, लेकिन फिर भी उन्हें कमरे में बुला लिया गया।’

आपको बता दें, एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) मशीनों में शरीर के अंदर की तस्वीरें लेने के लिए पावरफुल चुंबकों का इस्तेमाल किया जाता हैं। इन मशीनों का चुंबकीय सेक्टर हमेशा ऑन रहता है, तब भी जब मशीन स्कैनिंग नहीं कर रही होती है। इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इसके पास कोई भी मेटल की चीजें ना लाएं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now