---Advertisement---

मझिआंव: शराब के नशे में धुत टेंपो चालक ने कार में मारी टक्कर, बाल बाल बचे सवारी

On: July 31, 2024 4:57 PM
---Advertisement---

मझिआंव: गढ़वा एवं पलामू जिला को जोड़ने वाली कोयल नदी पर मझिआंव एवं उंटारी रोड के बीच में बने पुल पर विपरीत दिशा से आ रही नशे में धुत टेंपो चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार के इंजन के दाहिने तरफ के परखच्चे उड़ गए और टेंपो पलट गई। जिसमें सवार लोग बाल बाल बचे।

टेम्पो ऊंटारी रोड ग्रामीण बैंक के समीप निवासरत संजीव सिंह का बताया जाता है। इधर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गढ़वा निवासी कार चालक सह मालिक मोहम्मद आजाद ने बताया कि मैं गढ़वा से हैदर नगर जा रहा था। इसी बीच कोयल नदी के पुल पर जैसे ही पहुंचा ऊंटारी रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर सामने से लहराते टेंपो आते देख मैं पूरी तरह अपनी साइड रेलिंग के तरफ कार को खड़ा कर दिया।देखते ही देखते नशे में धुत चालक ने टेंपो को मेरे कार में सामने से टक्कर मार दिया। जिसके कारण इंजन का दाहिना हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मेरे अलावा कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को आंशिक चोटे आई है।

उसके पश्चात पलते हुए टेंपो को सवारीयों के सहयोग से खड़ा किया गया। घायल टेंपो सवार अपने-अपने सुविधा अनुसार किसी ने ऊंटारी तो किसी ने मझिआंव रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु चले गए। इधर कार चालक के द्वारा ऊंटारी थाना को सूचना देने के पश्चात कार को सुरक्षार्थ थाना में जब्त कर लिया गया है और कार मालिक के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कागजी प्रक्रिया की जा रही थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now