मध्यप्रदेश: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई में खंडवा जिले से प्रतिबंधित संगठन- इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुड़े आतंकी फैजान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आतंकी के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से भी संपर्क होना पाया गया है।
उसके पास से पिस्टल, कारतूस और काफी मात्रा में आईएम (Indian Mujahideen), आईएसआईएस (ISIS) एवं अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्य बरामद किया गया है। इसके कब्जे से जब्त मोबाइल फोन एवं डिजिटल डिवाइस में भी विभिन्न आतंकी संगठन-इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि के जेहादी साहित्य, वीडियो एवं फोटो मिले हैं।
एटीएस के अनुसार, फैजान के निशाने पर सुरक्षा बलों के जवान थे। इसके लिए उसकी योजना लोन वुल्फ अटैक की थी। इसे अंजाम देने के लिए वह सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिजनों की निगरानी व रेकी कर रहा था।
आतंकी फैजान के इरादे बेहद खतरनाक थे। वह लोन वुल्फ अटैक को अंजाम देकर खुद को इंडियन मुजाहिदीन के टाॅप कमांडर यासीन भटकल एवं सिमी सरगना अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित करना चाहता था। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए उसके द्वारा स्थानीय अवैध हथियार कारोबारी तथा राज्य के बाहर के लोगों से संपर्क करके पिस्टल एवं कारतूस एकत्र किए जा रहे थे। इसके अलावा आतंकी फैजान अपनी फेसबुक आईडी पर इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित जिहादी पोस्ट कर आईएम व आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था।