50 किसानों के बीच मडुवा बीज का वितरण किया गया

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली :-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत हलमाद पंचायत सचिवालय में कृषि विभाग आत्मा रांची एनएफ एसएम योजना के तहत 50 किसानों के बीच शत प्रतिशत अनुदान पर मडुवा बीज का वितरण जिप उपाध्यक्ष बिना चौधरी ने किया। बीज वितरण के दौरान ब्लॉक चयन के माध्यम से पंजीकृत कर लाभुकों के मोबाइल पर ओटीपी जारी किया गया। वही प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अंजीव कुमार श्रीवास्तव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे अन्नदाता किसान ही है खेती संबंधित जो भी समस्या किसानों को आती है तो हमें उस समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य बनता है एवं किसानों को सही सलाह दे तभी खेतों में फसल अच्छी होगी साथी साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई जैसे मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड कृषि ऋण माफी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि शामिल है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, मुखिया माया देवी, कृषि मित्र गुरुपद महली, मालिक कुमार महतो, दिनेश चंद्र महतो, दुर्योधन भोक्ता, नारायण वेदिया आदि उपस्थित थे।