प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली :- कुरमी / कुड़मी (महत़ो) समन्वय समिति झारखंड, बंगाल एवं उड़ीसा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुरी रेलवे स्टेशन से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए। प्रतिनिधिमंडल समाज को आदिवासी जनजाति के सूची में सूचीबद्ध कराने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं जनजातीय मंत्री को साक्ष्य के साथ ज्ञापन देंगें। प्रतिनिधिमंडल में समाज के झारखंड बंगाल एवं उड़ीसा के संयोजक लालचन महतो,कुरमी/कुड़मी(महत़ो) समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खिरोधर महत़ो पूर्वांचल आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश सचिव सुभेन्दु माहतो एवं नगड़ापिठ आदिवासी कुड़मी के अध्यक्ष ध्रुवचरण माहतो शामिल हैं।