माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत! यूपी में धारा 144 लागू, सियासत शुरू, सीएम योगी बोले..!
उत्तर प्रदेश : बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की कथित रूप से हार्ट अटैक होने से मौत की बात बताई जा रही है। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत कल शाम बिगड़ गई उसके बाद उन्हें इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है। हालांकि परिजनों ने धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।इधर इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है कांग्रेस समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी ने मौत पर सवाल उठाया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने जांच की मांग की है। इधर उनकी मौत की खबर के बाद पूरे उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है धारा 144 लागू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन से कहा है कि किसी भी हालत में कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए मुख्तार अंसारी के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है पुलिस के आला अधिकारी कैंप किए हुए हैं।गाजीपुर में पुलिस प्रशासन और इंटेलिजेंस को सक्रिय कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल बोर्ड की देखरेख में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा और कालीबाग में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
डीजीपी ऑफिस से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।कुछ जिलों में विशेष सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। मसलन प्रयागराज, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी. घोसी के कई जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है।
इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी अप्रिय घटना को न होने का सख्त हिदायत दिया है।पूरे पूर्वांचल में कड़े सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिये गए हैं. बांदा और लखनऊ में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
बांदा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।कानपुर लखनऊ से लेकर मऊ गाजीपुर में सभी जिलों के कप्तान को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स के पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं।बांदा में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है। एसपी, डीएम समेत जिले की फोर्स को मेडिकल कॉलेज पर बुलाया गया है. साथ ही डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश दिए गए हैं।
समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी को दी श्रद्धांजलि
इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर मुख्तार अंसारी के मौत पर श्रद्धांजलि दी है।
बता दें कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद था। गुरुवार को मुख्तार अंसारी जेल के बैरक में बेहोशी के हालत में मिले था। लोगों का अनुमान था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि मुख्तार अंसारी पर 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे।
माफिया मुख्तार के मौत के बाद अब कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने इस मौत पर जांच कराने को कहा है।
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत कोई साधारण मौत नहीं है ये हत्या है। बता दें कि मुख्तार अंसारी के मौत पर अभी से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई हैं।
बीहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्तार अंसारी के मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि ऐसे माललों को गंभीरता से लीया जाना चाहिए।
मुख्तार के घर के पास लोगों की भींड़ इकठ्ठा हो रही है। इसको लेकर प्रशासन सभी लोगों से भींड़ न लगाने की अपील कर रही है।गाजीपुर में मुख्तार के घर के सामने पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करने की अपील की है।
शव का आज रात ही पोस्टमार्टम होगा
मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्य रात 2 बजे तक बांदा पहुंच जाएंगे.. मुख्तार के शव का आज रात ही पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के बाद सीधे बॉडी परिजनों के सुपुर्द की जाएगी और उसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव गाजीपुर ले जाया जाएगा.
- Advertisement -