---Advertisement---

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लगा भीषण जाम, 12 किमी तक कारों की लाइन; महीने भर में पांचवीं बार आग लगी

On: February 18, 2025 8:43 AM
---Advertisement---

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सोमवार को भी जबरदस्त भीड़ रही। रात 8 बजे संगम से फाफामऊ तक 12 किमी लंबा जाम लगा रहा। महाकुंभ से 10-12 किमी के एरिया में पूरे शहर की यही स्थिति है।प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट जाम हैं। वहीं, महाकुंभ मेला परिसर में सोमवार दोपहर एक बार फिर आग लग गई। सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने जल्द काबू पा लिया। श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी थी। दोनों शिविर में दो-दो तंबू जल गए।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह राणा ने कहा- दोपहर करीब 3 बजे हमें टेंट में आग लगने की सूचना मिली। खाली टेंट था, कोई जनहानि नहीं हुई।भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई। मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री फिर से रोक दी गई। सभी तरह के पास रद्द कर दिए। प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। सोमवार को 1.35 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 54.31 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now