ख़बर को शेयर करें।

खबर :राम प्रवेश गुप्ता

लातेहार /महुआडांड: 14 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक चल रहे अखंड भारत संकल्प पखवाड़ा दिवस को लेकर गुरुवार को महुआडांड प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में सुबह 9 बजे अखण्ड भारत माता की आरती का आयोजन संघ के तत्वाधान में किया गया।

आरती में आरएसएस के महुआडांड खण्ड कार्यवाह देवानन्द प्रसाद, लातेहार जिला पर्यावरण प्रमुख राजन साहू, सह खण्ड कार्यवाह रामप्रवेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, लातेहार भाजपा जिला मंत्री शंभु प्रसाद, सरस्वती शिशू विद्या मंदिर विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र कुमार बेसरा, वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष अजय उरांव,

जिला कार्यकारणी सदस्य आनंद नाथ शाह, अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उज्जवल धनुष, भाजपा नेता संजय राय, भाजयुमो आईटी सेल प्रमुख प्रशांत सिंह, भाजपा के युवा नेता अंकित जायसवाल, सुरज कुमार आदि समेत सैंकड़ो की भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, विद्यालय के शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।

By JV