आरएसएस के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के विरोध में मझिआंव बाजार रहा बंद, प्रशासन रहा अलर्ट

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- मझिआंव थाना क्षेत्र के घुरुआ गांव में एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा आरएसएस के जिला धर्म जागरण प्रमुख विवेक सोनी एवं एकल विद्यालय के प्रखंड अध्यक्ष ऋषि पांडेय के साथ शनिवार को जानलेवा हमला एवं मारपीट करने के विरोध में रविवार को मझिआंव के सभी ब्यवसाइयों ने स्वेक्षा से अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान अति आवश्यकता की दुकानें (दवा, शब्जी, फल)आदि की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकाने बंद देखी गई। जबकि लंबी व मध्यम दूरी के छोटे बड़े सभी वाहनों का परिचालन पूर्व की भांति होते रहा। इधर सभी दुकानें बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वे आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए परेशान होकर घूमते देखे गए। साथ ही दुकानों के बंदी के कारण लोग चौक चौराहों पर इस घटना की चर्चा करते देखे गए। घटना से आक्रोशित लोगों कि जुबान पर एक ही बात चल रही थी कि मारपीट करने वाले लोगों के साथ भी उसी तरह का सलूक होना चाहिये था।

इस दौरान आर एस एस के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बैठक कर बाकी बचे सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इसी बीच भाजपा नेता व स्थानीय विधायक पुत्र डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी ने मझिआंव आकर ब्यवसाइयों के बंद का समर्थन किया और कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। इन्होंने कहा कि हम लोग सभी धर्मों का आदर करते हैं।लेकिन जो लोग हमारी इस भावना का अनादर करते हैं,और इसे हमारी कमजोरी समझते हैं, यह उनकी भूल है। इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने मझिआंव आकर ब्यवसाइयों से वार्तालाप की और आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है बाकी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कहा कि अपराधी कहाँ तक भागेंगे, उन्हें जल्द ही ट्रेस कर लिया जायेगा। इसके लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर ने भी शांति व्यवस्था को लेकर पूरे शहर में भ्रमण करते रहे। इस दौरान पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार एवं थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो दल बल के साथ मौजूद थे। वहीं शांति कायम रहे जिसको लेकर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल भी बाजार क्षेत्र में लगाया गया था।

वार्ता के दौरान व्यवसाई संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी, आरएसएस के जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ललित कुमार पांडे, किसान मोर्चा के पलामू प्रमंडल प्रभारी पुष्प रंजन मेहता,नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी, समाजसेवी मारुत नंदन सोनी आदि लोग मौजूद थे।

इधर इस संबंध में व्यावसायिक संघ के प्रतिनिधित्व करते हुए नीरज कमलापुरी में कहा कि विवेक सोनी और ऋषि पांडे के साथ हुई मारपीट घटना को व्यावसायिक संघ इस कड़ी निंदा करते हुए अपने स्वेच्छा से बाजार बंद रखे हैं। साथी कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा आश्वासन मिला है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथी कहा कि वैसे सोमवार को दुकान खोलने की संभावना है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है तो व्यावसायिक संघ उग्र आंदोलन भी कर सकता है।

इधर आर एस एस के जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ललित पांडे ने कहा कहा कि लोग आक्रोशित तो हैं और होना भी लाजमी है। क्योंकि विवेक सोनी समाज के लिए चिंतन करने वाला व्यक्ति है और उनके साथ बेदर्दी पूर्वक मारपीट किया गया है यहां तक की जान लेने वाले थे लेकिन पुलिस और साथियों के सहयोग से उनकी जान बच गई।

एसडीपीओ साहब एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार जल्द कर लिया जाएगा और दो लोगों को कर लिया गया है। लेकिन लोगों का कहना है की मुख्य अभियुक्त तारीक को गिरफ्तारी नहीं की गई है और मुख्य अभियुक्त अगर गिरफ्तार नहीं होती है तो अभी तक तो शांतिपूर्वक कम कर रहे हैं लेकिन सोमवार से चरन बध आंदोलन के लिए संगठन वाद्य हो जाएगी और इसमें कठोर से कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी वह की जाएगी।