रांची: जायसवाल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य साहू से मुलाकात की और उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जायसवाल बिजनेस एसोसिएशन के संरक्षक श्री सुनील जायसवाल, संस्थापक पारस जायसवाल, प्रभात रंजन जायसवाल, आशीष जायसवाल एवं शुभम जायसवाल ने ओबीसी समाज से आने वाले श्री आदित्य साहू के कुच्चू स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
एसोसिएशन के सदस्यों ने ओबीसी वर्ग से आने वाले एक जमीनी कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे सामाजिक समावेशन की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।














