---Advertisement---

मझिआंव: ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

On: October 29, 2024 1:32 PM
---Advertisement---

मझिआंव: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर ऑब्जर्वर आनंद पटेल ने मझिआंव व बरडीहा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक किया तथा दिशा निर्देश दिया।

बैठक के दौरान ऑब्जर्वर आनंद पटेल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया। साथ उन्होंने अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय चेक पोस्ट पर गहनता पूर्वक छोटी और बड़ी वाहनों की जांच कड़ाई से करने को कहा। उन्होंने चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में तय समय सीमा में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। और साथ ही उन्होंने सभी एफ,एस,टी व एस एस ,टी, के सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारीयों, सभी सेक्टर दंडाधिकारी, सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर, बीपीआरओ, तथा प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सारी अहर्ता पूरा करते हुए बुनियादी सुविधाओं में तेजी से सुधार करवाने का निर्देश दिया गया।

बताते चले कि नपं क्षेत्र सहित मझिआंव प्रखंड के ग्राम पंचायतों में कुल 57 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें महिला मतदाता की संख्या 27478 एवं पुरुष मतदाता की संख्या 29660 कुल 57138 है। जबकि 10 अति संवेदनशील बताई जा रही है।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक, सीओ प्रमोद कुमार , थाना प्रभारी आकाश कुमार, संजय कुमार,एवं बरडीहा बीडीओ राकेश सिन्हा, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह, आदि कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now