---Advertisement---

मझिआंव: ग्रामीणों ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष दिया धरना, समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को भेजा मांगपत्र

On: June 27, 2024 5:20 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत में विभिन्न समस्याओं को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने क्रांतिकारी किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले बाजार क्षेत्र में आक्रोश रैली निकाली एवं नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने के माध्यम से नगर विकास विभाग झारखंड सरकार रांची को कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के माध्यम से सात सूत्री मांग पत्र भेजा गया.

भेजे गए मांग पत्र में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9,10,11 एवं 12 को नगर पंचायत क्षेत्र से अलग करने, सभी प्रकार भूमि एवं घरों को टैक्स मुक्त करने,रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने, यथाशीघ्र वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन प्रदान करने,सिंचाई एवं पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने,वार्ड नंबर 9 स्थित तालाब के नवीनीकरण में घोर अनियमितता की जांच कराने एवं खजूरी जलाशय योजना से निकला कैनाल को मुआवजा देते हुए चालू करने सहित सात सूत्री मांग शामिल है.

एकदिवसीय धरने का नेतृत्व कर रहे बिंदेश्वरी उर्फ अशोक पाल ने संबोधन के दौरान कहा कि नगर पंचायत का अधिकांश क्षेत्र ग्राम पंचायत के लायक है. जहां किसान मजदूर निवास करते हैं. उन्हें कृषि सिंचाई हेतु आहार, तालाब, कुआं,पीने का शुद्ध पानी, खाद बीज आदि की जरूरत है. जो कि हमारे नगर पंचायत में एक भी संसाधन उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद भी यहां के ग्रामीणों से अनेकों प्रकार के टैक्स मसलन सफाई टैक्स, होल्डिंग टैक्स, राजस्व टैक्स एवम बिजली टैक्स आदि वसूली को लेकर प्रेशर बनाया जाता है.जिसको ग्रामीण वहन करने में सक्षम नहीं है. जबकि खजूरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9,10 11 एवं 12 के निवासी अपने को नगर पंचायत से बाहर करने को लेकर नगर पंचायत गठन के समय से ही मांग करते आ रहे हैं.

इतना ही नहीं नगर पंचायत क्षेत्र में के अधिसंख्य वार्डों में सफाई, पानी,बिजली, नाली,रोड एवं गली आदि की कोई व्यवस्था नहीं है. धरना सभा को भरत कुमार कुशवाहा,वीरेंद्र चंद्रवंशी, जन संघर्ष मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष तेज नंदन मेहता,अधिवक्ता बिनय पाल, फरीद खान, ईबरार खान, सरयू साह, सीताराम पाल, अखंड झारखंड आदिवासी समन्वय समिति के तपेश्वर सिंह एवं मुन्ना राम आदि वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now