---Advertisement---

मझिआंव: खनन पदाधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर ने बालू घाट का किया उद्घाटन

On: February 11, 2025 3:43 PM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 8 ग्राम बकईया में बालू घाट का उद्घाटन किया गया। बालू घाट का उद्घाटन खनन विभाग के खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव तथा माइनिंग इंस्पेक्टर बीपी महतो के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।


डीएमओ राजेंद्र उरांव ने कहा कि नगर पंचायत सहित प्रखंड वासियों के लिए बालू को लेकर किल्लत नहीं होगी। सरकारी दर 783 रुपया में ऑनलाइन रसीद कटा कर आसानी से बालू ले जा सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जेएमडीसी के द्वारा रसीद काटकर सरकारी दर पर बालू बिक्री किया जाएगा।


वहीं उन्होंने कहा कि बालू के लिए लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना होगा आज से ही इस घाट से बालू का उठाओ शुरू हो गया है।


उद्घाटन के दौरान बालू घाट के संवेदक रिंकू तिवारी,आनंद चौबे, मिलेंद्र पाठक,नितेश पाठक,सुरेंद्र चौधरी अर्जुन पाठक, विजय सिंह,बिक्की सिंह, मंटू सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now