मझिआंव: विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया पार्क का उद्घाटन

---Advertisement---
मझिआंव (गढ़वा): स्थानीय विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी द्वारा सोमवार को मझिआंव नगर पंचायत स्थित कोयल नदी के तट पर 19 लाख रुपये की लागत राशि से बने पम्पू कल पार्क का फीता काटकर उदघाटन किया गया. इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मझिआंव नगर पंचायत के काम से काफी खुश हैं. कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा बनाया गया नगर पंचायत है जहां प्रत्येक वर्ष पांच करोड़ रुपये का विकास कार्य हो रहा है, जबकि पहले जब यह केवल पंचायत था तब विकास के लिए मुश्किल से एक करोड़ ही मिल पाता था.
विधायक ने कहा कि मझिआंव अनुमंडल बनने के अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि बकोइया आमर के मध्य में कोयल नदी पर वे एक और पुल बनवाने जा रहे हैं, स्थल का चयन किया जा रहा है.कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में चहुँमुखी विकास के लिए उन्होंने विकास कार्यों की एक सूची कार्यपालक पदाधिकारी को दिये हैं, जिसपर क्रमशः काम हो रहा है.उन्होंने संसदीय चुनाव में बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 50 हजार 400 से अधिक वोट देने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी. मौके पर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (भारत सरकार) के सदस्य भोला चंद्रवंशी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, निवर्तमान उपाध्यक्ष सुनीता देवी, सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी, बीरेन्द्र नाथ दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.
मझिआंव में बस स्टैंड की भूमि चिन्हित
पार्क उदघाटन कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि मझिआंव में बस स्टैंड एवं खेल के मैदान के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कोयल नदी तट पर कई स्थानों पर और छठ घाट, श्मसान शेड,अम्बेडकर चौक के पास पार्क का जीर्णोद्धार, एवं लाइब्रेरी निर्माण कार्य भी जल्द ही किया जायेगा.