---Advertisement---

मझिआंव: नगर पंचायत ने प्रमुख स्थानों पर कराई अलाव की व्यवस्था

On: January 3, 2025 5:07 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): कड़ाके के ठंड को देखते हुए लोगों को ठंड से निजात दिलाने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा बाजार परिक्षेत्र के कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। अलाव की व्यवस्था को लेकर कई जगहों पर लकड़ी गिराई गई है। जहां पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार परिक्षेत्र की चौक चौराहे एवं सार्वजनिक स्थल एवं लोहरपुरवा तीन मुहान चौक व अन्य जरूरतमंद जगहों का भ्रमण कर अलाव जलाने की स्थल का आकलन किया गया है। ताकि और लकड़ी का व्यवस्था कर अलाव जलाया जा सके। बताते चले की क्षेत्र में कनकनी ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गरीब परिवार एवं मजदूर वर्ग के लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। विशेष कर ऐसे लोगों को काफी परेशानों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की शाम ढलते लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now