मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना से महज 700 मीटर दूर करमडीह अंतर्गत शारदा पब्लिक स्कूल का क्षेत्रिय विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर, केक काटकर एवं फिता काटकर उद्घाटन किया गया।
स्कूल उद्घाटन के बाद विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अच्छे-अच्छे विद्यालय खुलने से क्षेत्र की तरक्की हो रहा है। अच्छे विद्यालय खुलने से यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस क्षेत्र के लोगों को पास के ही शारदा पब्लिक स्कूल में अच्छा शिक्षा मिलेगा।
साथी उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय में बेहतर व्यवस्था और शिक्षा दिया जाएगा तो और विकास करेगा और यहां के भी बच्चे उच्च शिक्षा पाकर आगे बढ़ेंगे। विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने कहा कि शारदा पब्लिक स्कूल में नर्सरी से 5 क्लास तक के बच्चों के लिए एडमिशन जारी है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में बाहर के शिक्षक रहेंगे और उच्च शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में हर तरह के फैसिलिटी दिया जाएगा। प्रिंसिपल धीरज चौधरी ने कहा कि आसपास के विद्यालय से यहां सीबीएसई पैटर्न के द्वारा बेहतर शिक्षा दिया जाएगा।
मौके पर शंकर सिंह, विजय प्रसाद सिंह, ललन प्रसाद सिंह, रामजस सिंह, सीधी सिंह, ददन प्रसाद सिंह,दीनानाथ प्रसाद, प्रवीण सिंह, अनिल ठाकुर, दुर्गेश सिंह, शिक्षक पूजा, सबरीन, मधु, फलक, पंकज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।