मझिआंव: आर.के. पब्लिक स्कूल ने एक ऊर्जावान और गौरवपूर्ण समारोह में अपनी हाल ही में आयोजित साइकिल रैली के 27 प्रतिभागियों को सम्मानित किया। यह रैली राष्ट्रीय खेल दिवस, 29 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसने छात्रों की शारीरिक फिटनेस और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
रैली का मार्ग स्कूल परिसर से शुरू होकर उचरी गाँव होते हुए मुखदेव प्लस टू हाई स्कूल तक और फिर वापस विद्यालय तक तय किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के बीच स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण चेतना को प्रोत्साहित करना था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के.आर. झा और अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनकी खेल भावना और उत्साहवर्धक भागीदारी की सराहना की। श्री झा ने अपने संबोधन में छात्रों को स्वस्थ रहने और स्वच्छ पर्यावरण के लिए दैनिक साइकिल चलाने की आदत अपनाने का संदेश दिया।
विद्यालय के निदेशक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्री अलख नाथ पांडे ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए साइकिल चलाने को गति और संतुलन का सुंदर मिश्रण बताया। उन्होंने कहा कि यह रैली दर्शाती है कि प्रगति एक पैडल स्ट्रोक से शुरू होती है।
समारोह में पूरा विद्यालय समुदाय उपस्थित रहा, जिसने छात्रों को समग्र विकास को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
पुरस्कार पाने वाले प्रमुख छात्र-छात्राएं
दुर्गेश दुबे, ज़ीशान खान, आदित्य दुबे, प्रिंस मिश्रा, असजद अली, आलार्शन अली, अरमान खान, नादिर खान, महाराणा प्रताप सिंह, शुभम ठाकुर, तमिल खान, अर्नव उपाध्याय, आकिब खान, अकरम खान, शिवम कुमार पासवान, तमिल नदीम, आशलीन खान, रागीब हुसैन, ओम कुमार, अक्शा फातिमा, आशीष इलतजा, फलक परवीन, आयत इलतजा, आकाश दुबे अंश सिंह, शेख अहसान अली।














