---Advertisement---

मझिआंव: बेटों ने अपने पिता और बाबा को मृत घोषित कर जमीन अपनी पत्नियों के नाम रजिस्ट्री कराई, प्राथमिकी दर्ज

On: February 18, 2025 2:20 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): थाना क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत के गोगेया गांव में जमीन हड़पने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटों ने अपने ही जीवित पिता और बाबा को मृत घोषित कर उनकी जमीन अपनी पत्नियों के नाम रजिस्ट्री करा ली। जब जीवित पिता शमशाद खां को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

क्या है मामला?

गोगेया गांव निवासी शमशाद खां, जो छत्तीसगढ़ में रहकर अपनी जीविका चला रहे थे, ने बताया कि उनके बेटों आह्लाद हुसैन और सदाम हुसैन ने उन्हें और उनके पिता (बाबा) जहीरूद्दीन खां को 22 दिसंबर 2024 को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लगभग 1 एकड़ 45 डिसमिल जमीन अपनी-अपनी पत्नियों के नाम रजिस्ट्री करा ली और अंचल कार्यालय से दाखिल-खारिज भी करवा लिया।

जब शमशाद खां को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो वे 22 फरवरी 2025 को अपने पैतृक गांव पहुंचे और बेटों से इस बारे में सवाल किया। आरोप है कि दोनों बेटों और बहुओं ने मिलकर टांगी, गड़ासा और लाठी से हमला करने की कोशिश की, जिससे वह किसी तरह जान बचाकर भागे। इतना ही नहीं, उन्होंने हत्या की धमकी भी दी।

पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

इसके बाद शमशाद खां ने 16 फरवरी 2025 को मझिआंव थाना में आवेदन देकर अपने बेटों आह्लाद हुसैन, सदाम हुसैन, बहू रशिदा खातून, नाजनी खातून और पहचानकर्ता सरवर खां समेत 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और सुरक्षा की मांग की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और न्यायालय में भी गुहार लगाने की बात कही है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

मझिआंव थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शमशाद खां की दो शादियां हुई थीं और यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। अब यह जांच की जा रही है कि ब्लॉक कार्यालय से शमशाद खां और उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

अंचल पदाधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार ने भी मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि दाखिल-खारिज की प्रक्रिया की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now