---Advertisement---

मझिआंव: अंचल अधिकारी ने डूब क्षेत्र का किया निरीक्षण, प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा

On: July 4, 2024 12:38 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): अंचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरबे में मोहम्मद गंज- भंडरिया भीम बराज बांई नहर टूट जाने के कारण करीब 6 एकड़ किसानों का जमीन 5 दिन पहले डूब गया। जिसको लेकर किसानों की मांग एवं समाचार पत्रों में आने के बाद जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी शंभू राम अपने कर्मियों के साथ निरीक्षण किए। इस संबंध में अंचल अधिकारी शंभू राम ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार मोरबे किसानों का डूबा हुआ भूमि का सत्यापन किया गया। यह सत्यता है की किसानों का खेत डुबा हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट भेजी जा रहा है। वहीं किसानों उचित मुआवजा मिले जिसको लेकर अंचल कर्मी को डूब की जमीन सत्यापन के लिए निर्देश दे दिया गया है।

इस दौरान मौके पर राजस्व कर्मी शैलेश कुमार महतो, अमीन राजाराम मेहता, उत्तम कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि मोहन प्रसाद,किसान रामयस सिंह, रामप्रवेश सिंह, अनूप कुमार सिंह सहित अन्य बटाईदार भी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now