अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- नवयुवक संघ बिशुनपुरा के तत्वधान में राजकीय उच्च विद्यालय बिशुनपुरा के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चेचरिया बनाम मझिआंव के बीच खेला गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, ताहिर अंसारी, युवा नेता दीपक प्रताप देव एवम् कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास माली ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

फाइनल मैच में चेचरिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मझिआंव की टीम ने 14 ओवर में 155 रन बना लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी चेचरिया की टीम ने दसवें ओवर में ही 54 रन पर ढेर हो गयी। इस तरह मझिआंव की टीम फाइनल मैच को 101 रनों से जीत लिया। इसके बाद दोनों टीमों को ट्राफी एवम् नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने कहा कि खिलाड़ियों ने बहुत ही लगन से खेल को खेला है। सरकार भी खेलो झारखण्ड के माध्यम से युवाओं को निखारने का कार्य करती है। खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला एवं प्रदेश स्तर पर भी खेलेंगे। जैसे झारखण्ड के लाल महेंद्र सिंह धौनी भी देश स्तर पर खेला है। उन्होंने कहा कि जमीन है तो उसे चयनित कर दे, अगले सत्र में इस विधानसभा में स्टेडियम बनाने का मांग रखा जाएगा। बिशुनपुरा एक घर आंगन है यहां के सभी जनता हमारा परिवार हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व में बिशुनपुरा, रमना, नगर उटारी, मझिआंव को सड़क बना कर जोड़ने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षो से इस क्षेत्र में भ्रस्टाचार का जंग लगा हुआ है, जंग हटाने में समय लगेगा। विरोधी कहते थे कि चुनावी वादा है, लेकिन सरकार ने 2500 रु देकर मईया सम्मान योजना का लाभ हर बहनों को देकर पूरा किया है। नवजवनो की रोजगार के लिये हम लगे हैं। जिससे यहाँ के युवाओं को यहीं रोजगार मील सके।
उन्होंने शिबू सोरेन के जमन्दिन पर बधाई दिया। हेमंत सरकार एक बार बनने के बाद फिर दुबारा चुन आयी है हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा। वही ताहिर अंसारी ने कहा कि यहाँ पर खेल का स्टेडियम नही है। यहाँ बेहतरीन खेल का शुरुआत देखने को मिला है। उन्होंने बिशुनपुरा में खेल स्टेडियम बनाने का आग्रह किया है।
वहीं कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास माली ने कहा कि सोसाइटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष खिलाड़ियों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के कार्य किया जाता है। खिलाड़ी जिला स्तर पर भी खेलेंगे। उन्होंने कहा कि 14 वर्षो से सोसाइटी द्वारा कार्य किया जा रहा है। अभी तक 14 हजार युवतियों का विवाह कराया गया है। इसके बाद 251 बहनों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। जो फरवरी में विवाह का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि मैच में काफी संघर्ष देखने को मिला। युवाओं को हमेशा संघर्ष कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का काफी दिनों से स्टेडियम का मांग है उसे बना कर देने का कार्य करेंगे। गरीबो की सरकार है सभी वर्गों में विकास का गंगा बहाया जाएगा।
पिपरी कला में शिबू सोरेन के जन्मदिवस पर केक काटा
वहीं बिशुनपुरा आने से पहले पिपरी कला में कार्यकर्ताओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। पिपरी कला में शिबू सोरेन के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं युवा नेता दीपक प्रताप देव ने केक काट कर जन्मदिवस सेलिब्रेट किया।
