लद्दाख: दौलत बेग ओल्डी इलाके में बड़ा हादसा हो गया। नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया। इस घटना में भारतीय सेना के जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए। सेना के मुताबिक, शुक्रवार को लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिसमें कुछ जवान फंस गए थे। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। टी-72 टैंक में सवार जवानों में से एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और चार अन्य रैंक के जवान शामिल थे।