---Advertisement---

लातेहार में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो पैंगोलिन खाल के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

On: January 21, 2026 10:45 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में वन्य जीव संरक्षण की दिशा में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वन्य जीवों के अंगों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान छोटी देवी, निवासी बतात कला, लातेहार के रूप में हुई है।


वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने शहर के केश्वर आहार क्षेत्र के पास छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान महिला के पास से लगभग दो किलोग्राम प्रतिबंधित पैंगोलिन (वज्र कीट) की खाल बरामद की गई। बरामद खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।


बताया जाता है कि पैंगोलिन वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति है और इसके किसी भी अंग का शिकार, भंडारण या तस्करी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में वन विभाग ने महिला तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


गिरफ्तारी के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, वन विभाग की टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now