---Advertisement---

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 48.1 किलो गांजा बरामद; एक तस्कर गिरफ्तार

On: January 18, 2026 11:43 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डार थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-522 सिवाने पुल के पास छापेमारी कर एक डस्टर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में कुल 48.1 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसे 13 पारदर्शी प्लास्टिक पैकेटों में छिपाकर रखा गया था। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को 16 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि NH-522 सिवाने पुल के पास एक सफेद रंग की डस्टर कार खड़ी है, जिसमें गांजा की चोरी-छिपे तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिशुनगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस बल को देखते ही कार के पास मौजूद एक व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे छापामारी दल ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम चंदन कुमार, पिता तेजनारायण सिंह, ग्राम-नामकुम देवी मंडप रोड, थाना-नामकुम, जिला-रांची बताया।


वाहन की सघन तलाशी लेने पर डस्टर कार के अंदर छिपाकर रखे गए 13 पैकेटों में कुल 48.1 किलो गांजा बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गांजा तस्करी का काम करता है। उसने बताया कि डस्टर कार के मालिक विश्वनाथ सरकार, सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) तथा मिट्टू सिंह (रांची) के साथ मिलकर गांजा की तस्करी की जा रही थी।


इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस अन्य संलिप्त तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध अफीम, डोडा और गांजा की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप और भय का माहौल बना हुआ है।


बरामद सामान


चार चक्का डस्टर वाहन (संख्या WB-74AA-6328)
गांजा – 48.1 किलोग्राम
ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन – 1

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now