ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

धुरकी(गढ़वा):– विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के एसपी दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर धुरकी पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों, फरार वारंटियों एवं अन्य तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध महुआ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी भोला भुईयां के घर पर संचालित हो रहे अवैध महुआ शराब भट्ठी पर छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया।

वहीं करीब 600 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने वाले भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी पुलिस को देखते ही भागने लगे। छापेमारी के क्रम में पुलिस को शराब कारोबारियों के हाथ नहीं लगने से जप्त किए गए सामान से ही संतुष्ट होना पड़ा। किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई।

क्षेत्र में नहीं चलेगा अवैध कारोबार का खेल, करने वाले जाएंगे जेल : उपेंद्र कुमार

इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शिवरी गांव निवासी भोला भुईयां के घर से भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ नष्ट किया गया है। साथ ही पुलिस में मौके पर से 30 लीटर देशी महुआ शराब, शराब निर्माण का बर्तन आदि को जप्त किया गया है।

थाना प्रभारी ने आमजनों से भी आह्वान किया गया है, कि अवैध शराब तस्करों तथा अवैध खुर्दा संचालकों के बारे में पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के क्रम में सअनी शैलेंद्र सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *