---Advertisement---

मेराल के करकोमा गांव में बड़ी चोरी, घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नकदी उड़ाई

On: December 27, 2025 9:28 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा गांव अंतर्गत खुटैलिया टोला में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने केश्वर चौधरी के घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस चोरी में नकद रुपये, आभूषण समेत महत्वपूर्ण कागजात चोरी होने की बात सामने आई है।

घटना के संबंध में पीड़िता संगीता देवी, पति विरेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य घर के दक्षिण भाग वाले कमरे में सोए हुए थे। सुबह जब नींद खुली तो मुख्य घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाने पर देखा गया कि एक बक्सा टूटा हुआ है और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।

पीड़िता के अनुसार चोर घर से एक बक्सा उठा ले गए, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात, स्वयं सहायता समूह के दस्तावेज तथा करीब 75 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। नकद और गहनों को मिलाकर चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के चौकीदार, मुखिया तथा थाना प्रभारी को जानकारी दी गई। इसके बाद वार्ड सदस्य पति नाजीम अंसारी, मुखिया विरेंद्र तिवारी तथा मेराल थाना के एएसआई रबूल अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला षड्यंत्र से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का बगलगीर से भूमि विवाद चल रहा है और उसी को लेकर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद विधिसम्मत जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम लोग दहशत में हैं। वहीं, पुलिस के समक्ष भी चोरों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now