बारिश में मालिक ने खाना लाने के लिए भेजा गिरा हाथ की हड्डी अलग,इलाज में मदद करने से पल्ला झाड़ा
रेड क्रॉस सोसाइटी के मेंबर पप्पू सोनकर ने की मदद खास महल सदर अस्पताल से एमजीएम रेफर
डॉक्टरों ने कहा हड्डी जोड़ने में 15 से 16000 खर्च लगेगा
मदद की आस में सुजाय धोष उर्फ तोतन धोष
जमशेदपुर: जुगसलाई आश्रय आश्रम में रहने वाले सुजाय धोष उर्फ तोतन धोष जो कि जुगसलाई अशोका होटल के समीप दुर्गा ऑटोमोबाइल में काम करता है। 16 जुलाई को संध्या के वक्त जब बारिश हो रही थी उसके मालिक राजू अग्रवाल के पुत्र मोनू अग्रवाल ने होटल से खाना लाने के लिए भेजा। जैसे ही सुजय घोष दुकान से बाहर निकाला पांव फिसल गया और वह गिर पड़ा उसके बाद उसने कहा कि उसके हाथ में बहुत जोर से दर्द हो रहा है इलाज के लिए ले जाए लेकिन मालिक में एक नहीं सुनी। अंततः पीड़ित ने रेड क्रॉस सोसाइटी के मेंबर पप्पू सोनकर को फोन कर घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंचे पप्पू सोनकर ने खासमहल सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने उसे एमजीएम भेज दिया। अब एमजीएम में डॉक्टर को कहना है की हड्डी जोड़ने में 15 से 16000 रुपए खर्च लगेंगे बेचारा पीड़ित मालिक से गुहार लगा रहा है पैसे देने की लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा है।
इस बात की जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के मेंबर पप्पू सोनकर ने कहा कि उसने मलिक के बेटे मोनू अग्रवाल से बात की थी लेकिन मोनू अग्रवाल ने कहा कि वह पिताजी से बात कराएगा। इसके बाद बार-बार फोन करने पर वह फोन भी नहीं उठा रहा है और कोई जवाब भी नहीं दे रहा है। जिसके कारण पीड़ित का इलाज बाधित हो रहा है और वह एमजीएम में पड़ा हुआ है।
- Advertisement -