---Advertisement---

संसद के बाहर आत्मदाह का प्रयास, शख्स ने खुद को लगाई आग; जांच में जुटी पुलिस

On: December 25, 2024 12:05 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: संसद के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। पीड़ित व्यक्ति को गंभीर हालत में आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मौके पर पेट्रोल भी मिला और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगाना चाह रही है कि इस व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया और यह व्यक्ति कौन है।

पुलिस के मुताबिक शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाया था, उसके बाद संसद भवन की तरफ भाग के आया। जैसे ही लोगों ने देखा तो दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन में शख्स को रोका और कंबल से ढका। मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट भी मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now