ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: संसद के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। पीड़ित व्यक्ति को गंभीर हालत में आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मौके पर पेट्रोल भी मिला और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगाना चाह रही है कि इस व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया और यह व्यक्ति कौन है।

पुलिस के मुताबिक शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाया था, उसके बाद संसद भवन की तरफ भाग के आया। जैसे ही लोगों ने देखा तो दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन में शख्स को रोका और कंबल से ढका। मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट भी मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है।