पलामू : झारखंड के पलामू जिले में पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान सुरेंद्र साव के रूप में की गई है। हैरानी वाली बात यह भी है कि पत्नी ने अपने पति की हत्या करने में बेटी की मदद ली। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी चिंता देवी और बेटी पूजा कुमारी को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।