---Advertisement---

चीन में शख्स ने भीड़ को कार से कुचला, 35 की मौत, 43 घायल

On: November 12, 2024 12:21 PM
---Advertisement---

बीजिंगः चीन के झुहाई में 62 साल के एक बुजुर्ग ने सोमवार शाम को स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर लोगों के समूह पर कार चढ़ा दी। इससे 35 लोगों की मौत हो गई। जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हमला था या फिर हादसा, पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध 62 वर्षीय तलाकशुदा पुरुष था, जिसने भीड़ में कार घुसा दी। संदिग्ध व्यक्ति चाकू से पहले खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। इस घटना से सड़क पर दूर तक लाशें ही लाशें नजर आने लगीं। काफी संख्या में लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दर्जनों लोग जो घायल हुए वह मदद के लिए चीखते-पुकारते नजर आए। अन्य लोगों के बीच में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now