---Advertisement---

मानगो दाईगुट्टू: प्राचीन शिव मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की होगी प्राण प्रतिष्ठा, महिलाओं की कलश यात्रा से शुभारंभ

On: February 13, 2024 2:52 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :मानगो दाईगुट्टू के प्राचीन शिव मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय चलने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के नियमित आज प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण से हजारों की संख्या में महिलाओं के द्वारा पैदल कलश लेकर स्वर्णरेखा नदी के तट पर जाकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर संकल्प कर कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण में लाया गया ।

बोल बम के नारों के साथ महिलाएं नाचते झूमती कलश यात्रा में शामिल हुई । कलश यात्रा में शिव पार्वती एवं शिव परिवार की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।


मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश सिंह ने बताया की दाईगुट्टू प्राचीन शिव मंदिर का शिवलिंग खंडित हो गई था । मध्य प्रदेश के उज्जैन के समीप नर्मदा नदी से निकलने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग को पांच सदस्य कमेटी के लोगों ने जाकर लाया जिसका पूरे विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा।


इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में ही प्रांगण में बजरंगबली, और मां दुर्गा के मंदिर का नव निर्माण कराया गया । जिसमें मां दुर्गा एवं बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कर किया जाएगा । बनारस से आए महा पंडितो के द्वारा तीन दिवसीय अनुष्ठान का कार्यक्रम आरंभ हो गया दूसरे दिन भगवान को नगर भ्रमण कराया जाएगा तीसरे दिन हवन के बाद महा भंडारे का आयोजन होगा कार्यक्रम में पूरे बस्ती वासियों को आमंत्रित किया गया है ।


कलश यात्रा में मुख्य रूप से विकास सिंह, गिरीश सिंह, राम अवतार यशवाल,अनिरुद्ध सिंह,राजेंद्र राम, अवधेश कुमार सिंह, शेखर यादव , नुनु बाबु गुप्ता,मिथलेश कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, अरुण कुमार सिन्हा, एस के सिंह, मनोज सिंह , हिमांशु गिरी, भीम सिंह, राम प्रताप सिंह, डॉ अरुण कुमार सहित हजारों लोग कलश यात्रा में शामिल हुए ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now