---Advertisement---

मानगो:पहले रेकी फिर गोलीबारी, आधा दर्जन अपराधियों ने की कुख्यात टोनी सिंह की हत्या

On: November 16, 2024 4:56 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड में पहले रेकी फिर गोलीबारी की खबर है। इस गोलीबारी में गैंगस्टर अमरनाथ गिरोह के कुख्यात टोनी सिंह की हत्या की खबर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला उस वक्त हुआ जब‌ टोनी अपने साथी राजीव और अन्य लोगों के साथ डिमना रोड पर उमा टिफिन के पास खड़ा था। इस दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी वहां आकर रुकी, और टोनी पर नजर रखने के बाद वहां से निकल गई। कुछ ही देर बाद तीन मोटरसाइकिलों पर सवार आधा दर्जन हमलावर वहां पहुंचे और टोनी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावरों ने उसके सिर पर करीब से गोली चलाई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजन उसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से ब्रह्मानंद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना का कारण दूसरे गिरोह के साथ पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now