मनिका: भव्य रूप से निकाली कलश शोभायात्रा: राधे कृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा शुरू, तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

लातेहार :- मनिका प्रखंड क्षेत्र के स्थित सिंजो शिव मंदिर प्रांगण में राधे कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज दिन सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा मे भक्तों की तादाद बढ़ने लगी। सुबह कलश यात्रा निकाली गई गाजे-बाजे के बीच आगे-आगे शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं और उसके पीछे कलश के दर्जनों की संख्या में महिलाओं एवं बच्चियों। चारों और जैकारे की गूंज मनिका शिव मंदिर पचपेड़ी से निकाली यात्रा सेमराहट नदी पर पहुंची। जहां अखिलेश जी महाराज एवं बाहर से आए हुए पंडित द्वारा मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरवाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओ पैदल कलश यात्रा में माथे पे कलश लेकर यात्रा जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।

इस कलश यात्रा में लोगों को उत्साह देखने को मिला खास करके छोटे बच्चियों जो कलश यात्रा में शामिल हुए थे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। नदी तट से कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से वापस होकर कलश की सिंजो शिव मंदिर कलश स्थापना कराई गई। वही आयोजक अमर पूजा समिति सिंजो के द्वारा बताया गया कि आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम आज का कार्यक्रम

  • जल यात्रा एवं संध्या 7:00 बजे से आरती।

  • दिनांक 27/6/23 (मंगलवार) प्रात: 7:00 बजे से पूजन।

  • शाम 6:00 बजे से नगर भ्रमण।

दिनांक28/6/23(बुधवार) को प्रात: 7:00 बजे से मूर्ति पूजन का स्थापना, एवं हवन और दोपहर 2:00 से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस जल यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के सांसद उम्मीदवार डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह व राजद के भावी प्रत्याशी गिरजानंद सिंह चेरो उर्फ गिरी जी बढ़-चढ़कर जल यात्रा में पैदल चलकरअपने कार्यकर्ताओं के साथ अमर समिति पूजा का हौसला बढ़ाया। गिरी जी अपने निजी खर्च से राधे कृष्ण जी की मूर्ति का सहयोग करने की बात कही थी जो आज कार्य पूर्ण करने की और दिख रहा है। इनके सार्थक प्रयास से अमर पूजा समिति का राधा कृष्णमूर्ति का पूरा खर्च देने के बाद कहीं। लगातार मनिका विधानसभा में एक दूसरे का सुख दुख में शामिल होकर अपना उपस्थिति दिख लाते हैं।

इस कलश यात्रा मे मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल अमर पूजा समिति के अध्यक्ष बलि यादव, सचिव नारायण प्रसाद, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बच्चन यादव, उमाशंकर प्रसाद, वीरेंद्र यादव, अरुण यादव, कमलेश प्रजापति, विनोद यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, कांग्रेश विश्वसूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव, लव कुमार दुबे, भरत प्रसाद, राम लोचन यादव, समौधी यादव, भाजपा नेता रघु पाल सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद यादव, अनिल विश्वकर्मा, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रुपेश यादव, शिवानंद यादव, दिलीप यादव, आरजेडी के वरिष्ठ सतीश यादव, दिनेश राय, अंकित कुमार उर्फ गोलू, बैजनाथ प्रसाद, सुनील प्रसाद समेत कई जल यात्रा मे उपस्थित थे।

रिपोर्टर नागेंद्र यादव