लातेहार: भारतीय जनता पार्टी मनिका मंडल के तत्वाधान में पथ सभा कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर किया गया। प्रखंड क्षेत्र के बरवैया, जान्हो, बंदुआ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजधानी प्रसाद यादव, राजीव रंजन पांडे समेत कई लोग उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित भाजपाइयों ने मोदी सरकार के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बताते हुए आगामी 20 तारीख को कमल फूल पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को जिताने का आग्रह किया। इस दौरान पर बबन पासवान, लव कुमार दुबे,धर्मजीत राय,मंदिप कुमार, सूरज कुमार निराला, अमरेंद्र कुमार, अरुण ठाकुर, संजय यादव, मनोज यादव, श्रवण यादव, वीरेंद्र यादव, ज्ञानचंद प्रजापति, प्रमोद यादव, प्रिंस कुमार,प्रदीप उपाध्याय,रवि प्रसाद,वकील प्रसाद,राजन कुमार,नंदू प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।