लातेहार: जिले के मनिका प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दो मुहान नदी संगम तट पर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने चार दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। साथ ही दो मुहान नदी में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया।
विधायक रामचन्द्र सिंह ने घूम – घूम कर मेले का जायजा लिया और मेला के समिती द्वारा संचालित मेला का व्यवस्था की जानकारी ली। मेले में चूड़ा – गुड़ के अलावा विभिन्न तरह की मिठाईयों की दुकान सजी हुई थीं । मेले में विभिन्न तरह की झूला मेले में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था । मनिका थाना भी मेले को लेकर मुस्तैद रही। दो मुहान शिव मंदिर के समिती द्वारा विधायक रामचन्द्र सिंह से दो मुहान नही को संगम को पटर्यक स्थल बनाने की माँग की।
मौके पर विधायक ने कहा कि हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है बहुत जल्द ही दो मुहान नदी को पर्यटक स्थल के रूप में बनाया जाएगा।
मौके पर काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव , दुंदु पंचायत मुखिया चाँदनी देवी , बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ,सुरेंद्र भारती ,कामेश्वर यादव , सिंजो पंचायत पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह ,तस्लीम अंसारी ,नरेश यादव ,विशाल पासवान , मनोज यादव,अकबर अंसारी ,अर्जुन यादव,मथुरा यादव , अख्तर अंसारी , फूलचंद यादव ,मेला कमेटी के सदस्य सहित कई लोग उपस्थित थे।