---Advertisement---

मनिका: विधायक रामचन्द्र सिंह ने किया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास

On: January 15, 2025 3:42 PM
---Advertisement---

अभय मांझी

लातेहार: जिले के मनिका प्रखंड के पंचायत दुन्दु में मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने (तिवारी अडी कंस्ट्रक्शन) के द्वारा बन रहे पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

शिलान्यास के दौरान पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जनता ने जो भरोसा किया उस पर हम खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं । हम लोग बहुत सब काम किए हैं ,और जो बचा है, उस काम को निश्चित रूप से पूरा करेंगे ।और अपने लोगों से मांग कर रहे विकास के कार्यों को हम बढ़ा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि चुनने के बारे में उन्होंने कहा कि यह आपसी मामला है जब जरूरत होगी तब घोषणा की जाएगी।

मटलौंग पंचायत के खीराखाड़  के विकास के बारे में उन्होंने बताया कि खीराखाड़ का सड़क हम बनाये थे , और फिर हम ही बनाएंगे । खीराखाड़ जो हम बनाये थे , वही आज तक बना हुआ है और हम इसे फिर से बनाएँगे। मनिका प्रखंड में हमने नया काम किया, जो आज तक कोई नहीं किया । हम लोग खीरखाड़ का काम पूरा जरूर करेंगे।

मौके पर काँगेस प्रखण्ड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव , वृंद विहारी यादव , विश्वनाथ पासवान सिंजो पंचाचत के पूर्व मुखिया संजय सिंह चेरो , दुन्दु पंचायत की मुखिया चाँदनी देवी , मतलौंग पंचायत की मुखिया माया रानी , तस्लीम अंसारी , विशाल पासवान , नरेश राम , समाज सेवी अख्तर अंसारी , नरेश यादव श्याम बिहारी यादव अकबर अंसारी, राजीव रंजन , सगीर अंसारी , जोगेन्द्र यादव सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now