मनिका: पासवान समाज के द्वारा आंदोलन की चेतावनी, दोषी को जल्द से जल्द कार्रवाई हो: मिथिलेश पासवान।

Estimated read time 0 min read
Spread the love

लातेहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन मनिका के प्रांगण में पासवान समाज की बैठक पासवान समाज के प्रखंड अध्यक्ष श्री मिथिलेश पासवान ने किया श्री पासवान ने कहा कि बालूमाथ निवासी सह लातेहार जिला पासवान समाज के संरक्षक श्री सुरेश राम के ऊपर 30 जुलाई को जानलेवा हमला तथा मारपीट किए जाने की घोर निंदा किया। एक ओर ब्राह्मणों ने सामुहिक रुप से मिलकर सुरेश राम को बर्बरता पूर्वक मारपीट किया तथा दूसरी ओर ब्राह्मण समाज पासवान समाज को बहिष्कार करने की बात करता है।

आज के बैठक में पासवान समाज के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पासवान समाज अब ब्राम्हण समाज से अपने निजी कार्य जैसे पूजा, पाठ ,गृह प्रवेश या अन्य प्रकार से संबंधित कार्य नहीं कराएंगे, साथ ही पुरजोर तरीके से ब्राह्मण समाज के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे एवं मांग करते हैं कि सत्येंद्र पांडे एवं मार पिट में सामिल परिजन को पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो पासवान समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा वही अखिलेश पासवान ने कहा कि सुरेश राम पीड़ित परिवार के ऊपर जमीन से संबंधित जानलेवा हमला हुआ उसे हम निंदा करते हैं और ब्राह्मण समाज को बहिष्कार करते हैं, वही बिजेंद्र पासवान ने कहा कि निर्दोष परिवार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है उसे जांच कर ब्राह्मण परिवार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए ।यह भी शपथ लिया गया कि अपने गांव में ब्राह्मण समाज को घुसने नहीं देंगे।

उक्त मौके पर विशाल पासवान पिंटू पासवान चिंटू पासवान सुरेश पासवान सुंदर पासवान अखिलेश पासवान विष्णु जय पासवान रंजीत पासवान अशोक पासवान रंजीत पासवान आनंद पासवान नंदन पासवान तारकेश्वर पासवान अनिल कुमार मुनील पासवान ज्ञानचंद पासवान नीरज पासवान रविंद्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे