---Advertisement---

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने दी भ्रष्टाचार मामले की जांच की मंजूरी

On: March 13, 2025 1:05 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय को भ्रष्टाचार के मामले में जांच करने की स्वीकृति दे दी। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एलजी सचिवालय को चिट्ठी भेज दी है और मामले में भ्रष्टाचार कानून के तहत जांच करने को कहा है। दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने पहले उपराज्यपाल कार्यालय के माध्यम से गृह मंत्रालय से जांच की अनुमति मांगी थी। मंत्रालय ने इस अनुरोध पर विचार करने के बाद अब इसकी मंजूरी दे दी है। इससे इन मामलों में जांच की प्रक्रिया तेज होने की संभावना है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की आबकारी नीति घोटाले के मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने नई आबकारी नीति के जरिए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया और इसमें भ्रष्टाचार किया। दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में वह भी जांच का सामना कर रहे हैं और पहले से जेल में हैं। अब जब गृह मंत्रालय ने जांच को मंजूरी दे दी है, तो माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर अगली कार्रवाई होगी। दोनों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अब और तेज हो सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now