---Advertisement---

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

On: April 30, 2024 3:56 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बड़ा झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। सिसोदिया की ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) दोनों मामलों मे जमानत की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने फैसला दिया। कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए मनीष सिसोदिया अब हाईकोर्ट का रुख करेंगे। वह फरवरी 2023 से हिरासत में हैं। इससे पहले निचली अदालत, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया की जमानत के मामले में 20 अप्रैल को सुनवाई की थी। उस दौरान सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने का विरोध किया था। एजेंसी का कहना था कि सिसोदिया दिल्ली शराब नीति घोटाले के किंगपिन है। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब मंगलवार (30 अप्रैल) को अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now