---Advertisement---

कोडरमा: मंदिर से जुड़े होर्डिंग के विवाद में दो गुट भिड़े, तीन पुलिसकर्मियों सहित कई घायल

On: February 13, 2025 6:00 AM
---Advertisement---

कोडरमा: डोमचांच थानाक्षेत्र के रुपनडीह में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित करने और मां दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर लगे पोस्टर को हटाने के मुद्दे पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट बाद में पत्थरबाजी में तब्दील हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जब वहां डोमचांच थाने की पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस को भी निशाना बनाया। इस दौरान डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश समेत तीन पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए। आपस में उलझे लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

दरअसल, रुपनडीह में महज 60 फीट के फासले पर संत रविदास मंदिर और मां दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार को रविदास जयंती के अवसर पर उक्त मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोग पहुंचे थे। प्रतिमा स्थापित करने से पहले एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा लगाए श्रीराम मंदिर उद्घाटन का पोस्टर हटाने लगे। यहीं से विवाद बढ़ गया। देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए। पहले तीखी बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई और धीरे-धीरे यह मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गया।

इधर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रूपनडीह में विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now