चक्रधरपुर रेल डिवीजन में विकास कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

On: August 26, 2025 9:03 AM

---Advertisement---
जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल डिवीजन में जारी विकास कार्यों का असर आने वाले दिनों में कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। रेलवे ने इसकी आधिकारिक जानकारी पहले ही जारी कर दी है, ताकि यात्री समय रहते अपनी यात्रा की योजना में बदलाव कर सकें। कई ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी तो कुछ ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट या मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
सबसे ज्यादा असर टाटा–इतवारी और उत्कल एक्सप्रेस पर
जानकारी के अनुसार, टाटा–उत्कल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 2 सितंबर और 5 से 10 सितंबर तक टाटानगर होकर नहीं चलेगी। इन तारीखों में इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधन तलाशने होंगे। वहीं टाटा–इतवारी एक्सप्रेस पर भी विकास कार्यों का सीधा असर पड़ेगा।
किन तारीखों पर कौन सी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी?
पुरी–योगनगरी कलिंगा एक्सप्रेस: 27, 29 और 31 अगस्त तथा 3 और 8 सितंबर को यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी।
झारसुगुड़ा–हावड़ा एक्सप्रेस: 28 और 30 अगस्त, 1, 6 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी।
अराह–दुर्गापुर एक्सप्रेस (13288 अप): 25 अगस्त से 1 सितंबर और 3 से 9 सितंबर तक टाटानगर के बजाय चक्रधरपुर तक ही जाएगी।
दुर्गापुर–अराह एक्सप्रेस (13287 डाउन): 26 अगस्त से 2 सितंबर और 4 से 10 सितंबर तक चक्रधरपुर से ही खुलेगी।
संतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस (20822): 6 सितंबर को रद्द रहेगी।
पुणे–संतरागाछी एक्सप्रेस (20821): 8 सितंबर को नहीं चलेगी।
हावड़ा–विजयवाड़ा एक्सप्रेस (12767) और विजयवाड़ा–हावड़ा एक्सप्रेस (12768): 10 सितंबर को टाटानगर नहीं आएंगी।
यात्रियों को दी गई सलाह
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये विकास कार्य भविष्य में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि टिकट बुक करने से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें और आवश्यक होने पर अन्य विकल्पों का उपयोग करें।
जमशेदपुर और आसपास के यात्रियों के लिए यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों में परेशानी पैदा कर सकती है, लेकिन रेलवे का दावा है कि विकास कार्य पूरे होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।