बेगूसराय (बिहार):- बेगूसराय जिले के सिंघौल ओपी के कैलाशपुर गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले में शादीशुदा प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी को चार दिनों तक बंधक बनाकर पीटा। पुलिस ने प्रेमिका के घर से घायल प्रेमी को बरामद कर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल प्रेमी दो बच्चों का पिता है। सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की प्रेमिका और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
प्रेमिका के घर में था आना-जाना
कैलाशपुर वार्ड- 4, स्थित गांधीग्राम निवासी विकेश पासवान का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक शादीशुदा महिला के साथ था। महिला का भाई विकेश का दोस्त है और दोस्ती के कारण एक दूसरे के घर आना-जाना था। पति द्वारा परित्यक्त महिला और विकेश के बीच आकर्षण बढ़ने लगा और मोबाइल नंबर के लेनदेन से बात आगे बढ़ने लगी और बात प्रेम तक पहुंच गई। जब महिला के परिवार वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने विकेश को अगवा कर लिया और घर में रखकर 4 दिनों तक लात-घूंसों से पिटाईकी।
ओपी अध्यक्ष ने क्या कहा!
इस संबंध में सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा है कि विकेश की प्रेम प्रसंग के मामले में पिटाई की गई है। प्रेमिका (आरती) समेत 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विकेश के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।