शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद जगदेव प्रसाद, कहा : समाज के दबे, कुचले, पीड़ितों तथा शोषितों के मसीहा थे : शुभम

On: September 5, 2024 12:22 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा :- प्रखर समाजवादी नेता शहीद जगदेव प्रसाद के 50वां शहादत दिवस पर गुरुवार को रंका प्रखंड के महुलिया मोड़ के पास राष्ट्रीय ओबीसी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम कुमार ने नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद जगदेव प्रसाद जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात शहीद जगदेव के जीवन चरित्र व देश की राजनीति में उनके योगदान की चर्चा की गई।
मौके पर राष्ट्रीय ओबीसी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन व विचारों पर शोध कार्य होना चाहिए। अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद ने शोषित समाज के अधिकारों, सामाजिक समता की लड़ाई लड़ने व वंचित वर्गों में उनके आंदोलन को गति पकडाने का काम किया था जिसका परिणाम आज पिछड़े जमात के नेता का राजनीतिक क्षितिज के शिखर पर है। कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद समाज के दबे, कुचले, पीड़ितों तथा शोषितों के मसीहा थे।
युवा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने कहा था कि हम एक ऐसे संगठन का न्यू रख रहे हैं जिसकी पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और अंत तक तीसरी पीढ़ी राज करेगी। जगदेव प्रसाद हमेशा वंचित शोषित के लिए संघर्ष करते रहे सामाजिक न्याय के लिए उन्होंने पूरा योगदान देने का काम किया। आज भी शोषित समाज शहीद जगदेव बाबू से प्रेरणा ले रही है।
यादव महासभा युवा जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि राज में जाति जनगणना सरकार को करना चाहिए और ओबीसी को जनसंख्या अनुपात में अधिकार मिलना चाहिए।
कमल कुशवाहा ने कहा कि ओबीसी के साथ लगातार 9 साथी हो रही है ओबीसी को छोड़कर सभी वर्गों को उसके जनसंख्या अनुपात में आरक्षण मिल गया है लेकिन ओबीसी की आबादी 60% और आरक्षण मात्र 14 प्रतिशत मिल रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने जगदेव बाबू के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर युवा नेता सोनू कुमार, कमल कुशवाहा संतोष निषाद चंदन पाल राजू कुमार ओमप्रकाश पाल हरिओम यादव सूरज ठाकुर मनोज पाल कन्हाई शर्मा प्रिंस ठाकुर मोहन राम विशाल पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।