लोहरदगा: शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह शहादत दिवस समारोह-सह-मेला का आयोजन आज हिरही चौक के समीप मैदान में किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रामेश्वर उराँव, माननीय मंत्री, वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड, रांची द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री ने कहा कि इस देश के लिए वीर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह ने अपनी शहादत दी। उनके कारण ही आज हम सभी खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे हैं। ऐसे समारोह व मेला के जरिये हम उनको याद करते हैं। आज गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी कार्य लोकहित में किये जा रहे हैं। सरकार खाने के लिए राशन, पहनने के लिए धोती/लुंगी व साड़ी और रहने के लिए अबुआ आवास दे रही है। राशन कार्डधारकों को अब चावल के साथ-साथ चना दाल भी दिया रहा है। राज्य में 60 प्रतिशत जनता गरीब है। उन्हें ध्यान में रखकर राज्य का बजट तैयार किया जा रहा है।
सदर अस्पताल लोहरदगा में किडनी रोगियों की सुविधा के लिए डायलिसिस सेंटर का भी शुभारंभ किया जा चुका है। अब लोग लोहरदगा जिला में ही अपना डायलिसिस करा पा रहे हैं।
सर्वजन पेंशन योजना के जरिये सरकार सभी वर्ग के वृद्धजनों को पेंशन दे रही है।
माननीय मंत्री द्वारा स्मारक समिति के अध्यक्ष की मांग पर हिरही चौक स्थित स्मारक के पास रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त, लोहरदगा को दिया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि देश की आजादी की कीमत शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर चुकायी है। हम आज शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह को उनके शहादत दिवस पर याद कर रहे हैं। इस समारोह-सह-मेला का आयोजन बहुत ही बढ़िया तरीके से किया गया है।
पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमाँ ने कहा कि वर्ष 1857 के विद्रोह के बाद यहां पर शासन करने वाली ब्रिटिश सरकार समझ गयी थी, कि झारखण्ड में लोगों का गहरा लगाव यहां की जल, जंगल और जमीन में है। उस समय की सरकार ने जल, जंगल और जमीन को हड़पने का कार्य किया जिसका इस क्षेत्र के क्रांतिकारियों ने बहुत ही कड़ा प्रतिरोध किया।
कंबल का वितरण किया गया
आज के कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
आज के कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा हिरही चौक स्थित स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार, आयोजन समिति से जुडे़ गणमान्य व अतिथि उपस्थित थे।