शहीद दिवस:पतंजलि युवा भारत का बाल भारती विद्यालय काशीडीह में बाल संस्कार शिविर सह श्रद्धांजलि सभा
इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत द्वारा भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डॉयरेक्टर गनौरी प्रसाद को ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए गीता दैन्यदिनी प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में बाल भारती विद्यालय के शिक्षिकाओं में गीता, रेखा, पुष्पा, फुलमनी, रूपा, संगीता, माया, उर्मिला, दीपिका एवं शिक्षक विष्णु कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
- Advertisement -