जमशेदपुर:पतंजलि युवा भारत और भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर बाल भारती विद्यालय गोलकटा काशीडीह में एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवम् बच्चों ने शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए। बाल संस्कार शिविर में 58 बच्चों ने हिस्सा लिया और योग के संस्कार को सीखा।
पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को विभिन्न हस्त मुद्राओं के बारे में जानकारी दिया वहीं योग प्रशिक्षक निरंजन सिंह ने सूर्य नमस्कार और अन्य आसनों के बारीकियों को समझाया। इस अवसर पर भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर गनौरी प्रसाद ने अमर शहीदों के बलिदान को याद किया एवं बच्चों तथा उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान का परिणाम है कि आज हम स्वतंत्र भारत में शांति से सांस ले रहे हैं।
इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत द्वारा भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डॉयरेक्टर गनौरी प्रसाद को ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए गीता दैन्यदिनी प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में बाल भारती विद्यालय के शिक्षिकाओं में गीता, रेखा, पुष्पा, फुलमनी, रूपा, संगीता, माया, उर्मिला, दीपिका एवं शिक्षक विष्णु कुमार का सराहनीय योगदान रहा।