झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- समाहरणालय गढ़वा के सभागार में आज शहीद दिवस के अवसर पर अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उनके बलिदानों को याद कर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 30 जनवरी को हम शहीद दिवस के रूप में मनाते है। इस दौरान हम देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस मौके पर, हम समर्पित भावना के साथ उन वीर जवानों को याद करते हैं। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सुरक्षा में अदम्य साहस और बलिदान दिया।
