---Advertisement---

साहिबगंज: दुकानदार की हत्या से मचा हड़कंप, नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में घुसकर मारी गोली

On: May 5, 2025 3:51 AM
---Advertisement---

साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर के समीप स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक संजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू कुमार को रविवार की शाम करीब पौने आठ बजे दो नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद स्वजन व आसपास के लोग उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। आसपास भी कई दुकानों में भी सीसीटीवी लगा हुआ है, जिससे अपराधियों के शीघ्र पकड़े जाने की उम्मीद है।

वहीं, अपराधियों ने जैसे ही संजीव को गोली मारी तो गोली की आवाज सुनकर मुख्य सड़क और आसपास के दुकान के शटर धड़ाधड़ गिरने लग गये। आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now