---Advertisement---

रांची: जेसीआई एक्सपो में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़

On: September 18, 2025 10:46 PM
---Advertisement---

रांची: जेसीआई रांची की ओर से मोराबादी मैदान में 16 से 22 सितंबर तक आयोजित जेसीआई एक्सपो में दूसरे और तीसरे दिन ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों में एक्सपो को लेकर खासा उत्साह देखा गया। स्टॉल धारक भी अच्छे कारोबार से संतुष्ट नज़र आए।

स्कूली बच्चों में भी उत्साह चरम पर है। एक्सपो के लिए 60,000 मुफ्त छात्र पास वितरित किए गए हैं, जिनके तहत शाम 5 बजे तक बच्चों को एक झूला राइड और एक रॉलिक आइसक्रीम मुफ्त दी जा रही है।

एक्सपो में प्रतिदिन आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन फैशन शो, दूसरे दिन ट्रेज़र हंट और डॉग शो, वहीं तीसरे दिन हेल्दी बेबी एंड मॉम शो और योगा प्रतियोगिता आयोजित हुई।

आज शाम 4:30 बजे से वॉयस ऑफ एक्सपो सिंगिंग प्रतियोगिता होगी। शुक्रवार की रात आयोजित होने वाले मिडनाइट कार्निवल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार शाम को तंबोला गेम खेला जाएगा। वहीं रविवार को पेंटिंग प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

इस पूरे आयोजन का संचालन जेसीआई रांची से मोहित वर्मा और सिद्धार्थ जैन कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now