---Advertisement---

धनबाद: तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग; 2 की मौत, 6 झुलसे

On: December 16, 2025 11:41 AM
---Advertisement---

धनबाद: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तीन मंजिला आवासीय मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 22 वर्षीय युवक और उनकी 70 वर्षीय नानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग झुलस गए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान प्रशांत कुमार उर्फ गोलू (22 वर्ष) और उनकी नानी चिंता देवी (70 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रशांत करीब 15 दिन पहले पटना से अपनी नानी के घर आया था और उसी मकान में ठहरा हुआ था।

रात में सोते समय भड़की आग

जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त मकान में कुल 15 लोग मौजूद थे। सबसे पहले आग प्रथम तल पर लगी, जो कुछ ही मिनटों में पूरे घर में फैलते धुएं में तब्दील हो गई। धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और घर में चीख-पुकार मच गई।

बताया गया कि प्रथम तल पर आठ लोग, दूसरे तल पर तीन और तीसरे तल पर चार लोग सो रहे थे। आग लगते ही लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान प्रशांत कुमार और उनकी नानी चिंता देवी गंभीर रूप से झुलस गए।

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने की तैयारी के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दूसरे और तीसरे तल पर मौजूद कुछ लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि चिंता देवी अपने कमरे में हीटर चला रही थीं, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी।

पुलिस जांच में जुटी

झुलसे छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें निजी अस्पताल में रखा गया है। सरायढेला थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now