सरायकेला; बालाजी कृष्णा इंजीटेक कंपनी में भीषण आग, कई मजदूर झुलसे
सरायकेला:सुधा डेयरी मोड़ के पास स्थित फेज 6 स्थित बालाजी कृष्णा इंजीटेक कंपनी में भीषण आगजनी की खबर है। जिससे कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।इस आग में तकरीबन आधा दर्जन मजदूरों के झुलस जाने की बात बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कंपनी के द्वारा आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल तो कुछ नहीं कहा है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को कंपनी में लगी आज के कारण कई मशीन जल गई और वहां काम कर रहे हैं तकरीबन आधा दर्जन मजदूर इसकी चपेट में आ गए। घायल मजदूरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
- Advertisement -